दिव्यांगजन के लिए इंदौर नगर निगम की रिक्तियाँ

Schemes / योजनाएं


कार्यालय नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा विशेष भर्ती अभियान

कार्यालय नगर पालिक निगम, इन्दौर  द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत दिव्यांगजनों के लिए निम्नानुसार नियमित एवं संविदा के आरक्षित पद/पदों की पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाना है।


इस हेतु निर्धारित योग्यता एवं अहर्ता रखने वाले अध्यार्थी नीचे दी गये निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भर कर दिनांक 22 जुलाई 2024 से 05 अगस्त 2024 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10:30 से 6:30 सांयकाल तक आवेदन-पत्र प्रेषित करें। निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में उन पर विचार नहीं किया जायेगा। डाक के माध्यम से विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र के लिए नगर निगम, इंदौर उत्तरदायी नहीं होगा। दिव्यांजनों हेतु आरक्षित रिक्त पदों का विवरण, वेतनमान, निर्धारित योग्यता की जानकारी निम्नानुसार है-


Write A Comment

    No Comments