प्रधानमंत्री विकलांग योजना
Schemes / योजनाएं
केंद्र सरकार द्वारा संचालित देश भर के विकलांग व्यक्तियों के लिए यह एक आर्थिक सहायता योजना है
प्रधानमंत्री विकलांग योजना 2024 - Apply Online
प्रकेंद्र सरकार दिव्यांग/विकलांग व्यक्ति के लिए कई सारी योजनाए चलाती है, ताकि देश में आम व्यक्तियों के साथ साथ हैंडीकैप लोगों का भी विकाश किया जा सके इसी परिकल्पना को पूरा करने के लिए एसी ही कुछ योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना, सरकार की इस श्रण योजना को पीएम विकलांग रोजगार लोन योजना के नाम से भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री विकलांग योजना 2023-24
केंद्र सरकार द्वारा विकलांगों के लिए यह प्रधानमंत्री विकलांग योजना 2023-24 सरकारी योजना शुरू की गई है। एक समृद्ध जीवन जीने के लिए, विकलांग लोग भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे ओर सरकार द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता से अपने जीवन का विकाश कर सकेंगे। हम अपने इस पोर्टल पर कई योजना की चर्चा करते हैं लेकिन इस बार हम केंद्र सरकार की इन सभी योजनाओं के बीच आज हम विकलांग लोगों के लिए इस खास योजना Viklang Loan Yojana की सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ करेंगे।
आइये जानते है की योजना में आवेदन केसे करना है पात्रता क्या हैं ओर किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
प्रधानमंत्री विकलांग योजना
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विकलांग योजना |
किसने लांच की | प्रधानमंत्री जी ने |
द्वारा प्रायोजित | National Handicapped Finance and Development Corporation |
घोषणा की तारीख | January 2019 |
लाभार्थी | विकलांग व्यक्ति |
योजना का उद्देश्य | लोन एवं ट्रेनिंग प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | आनलाइन एवं ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | nhfdc.nic.in |
प्रधानमंत्री विकलांग योजना के उद्देश्य
विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए नामांकन की पेशकश कौशल प्रशिक्षण / उद्यमिता / तकनीकी सहायता सह ऊष्मायन कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए इच्छुक हैं
- राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम (NHFDC) कौशल उन्नयन-कौशल प्रशिक्षण के लिए भारत में विभिन्न राष्ट्रीय / क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के साथ जुड़ रहा है। एनएचएफडीसी के साथ मुख्य सहयोगी भागीदार डीजी (ईएंडटी) एम / ओ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट गवर्नमेंट हैं। भारत के VRC, NIESBUD और उसके क्षेत्रीय केंद्रों, NSIC, ATDC और ITDC के माध्यम से। कार्यक्रमों में स्वरोजगार उद्यम शुरू करने के लिए रोजगार / उद्यमिता विकास को बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण / लघु व्यवसाय की स्थापना के लिए तकनीकी सहायता सह ऊष्मायन कार्यक्रम शामिल हैं।
2) NHFDC पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण शुल्क आदि की प्रतिपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। एनएचएफडीसी इन कार्यक्रमों के दौरान रु1000 / छात्र / माह का वजीफा देगा। चयनित मामलों में पोस्ट प्रशिक्षण सहायता प्रदान करने का भी प्रस्ताव है।
3) NHFDC की इच्छा है कि सभी इच्छुक पीडब्ल्यूडी जो उपरोक्त कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें एनएचएफडीसी के साथ खुद को नामांकित करना चाहिए ताकि शॉर्ट लिस्टेड पीडब्ल्यूडी कौशल प्रशिक्षण / उद्यमिता / ऊष्मायन कार्यक्रमोंआदि के लिए उन संस्थानों को प्रायोजित किया जाए।
NHFDC विकलांग योजना के लाभ
- PWDs के लिए संस्थाओं को समर्थन लोन एवं पीडब्ल्यूडी के लिए 1000 रुपये तक अनुदान
- विकलांग छात्र के लिए 2000 छात्रवृत्ति
- स्वरोजगार के लिए रियायती ऋण
- उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण
- एक सफल उद्यमी बनने का अवसर एवं प्रति माह प्रति व्यक्ति – रुपये 1000 / का वजीफा
- वोकेशनल स्टडीज के लिए 2 लाख तक का ऋण एवं ट्रेनिंग
- सहायक उपकरणों की खरीद के लिए 2 लाख का लोन
- व्यावसायिक परिसर के विकास के लिए ऋण
- क्षमता विस्तार गैर सरकारी संगठनों को 5 लाख रुपये तक का ऋण
पात्रताके मानदंड:
- आवेदनक गरीब परिवार का होना अनिवार्य है।
- योजना का लाभ केवल विकलांग व्यक्तियों को ही मिलेगा
- आवेदक पहले से किसी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए
- पीएम विकलांग योजना का लाभ लेने के लिए भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक का नाम सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना में दर्ज होना चाहिए।
- जिनका नाम जनगणना में दर्ज नहीं है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
Required Documents:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- विकलांग प्रमाण पत्र
- बैक एकाउंट नम्बर
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फोटो कापी ओफ बैंक पासबुक
NHFDC Loan Bank List
- नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन (NHFDC)
- ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
- पंजाब एण्ड सिंध बैंक
NHFDC Loan Interest rate
लोन राशि
| ब्याज दर |
50 हजार रुपये से कम का लोन | 5% |
50 हजार से 5 लाख रुपये लोन | 6% |
5 लाख से 15 लाख रुपये लोन | 7% |
15 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन | 8% |
प्रधानमंत्री विकलांग योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं www.nhfdc.nic.in
- अब आपको वेबसाइट के नेविगेशन मीन्यू में Online Facilities (ऑनलाइन सुविधा) का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है
- जैसे ही आप ऑनलाइन सुविधा बटन पर क्लिक कर देते हैं तब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा अब आपके सामने वे सभी सुविधाएं आ जाएंगी जिनके लिए आप ऑनलाइन कर सकते हैं अब आप कौशल प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन Link पर क्लिक कर दें
- जैसे ही आप कौशल प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर देते हैं इसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप को प्रशिक्षण से संबंधित कुछ जानकारी और एक लिंक प्रदान कर दी जाएगी ‘CLICK HERE TO ENROLL ONLINE‘ जिस पर आपको क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आप से बहुत सारी जानकारियां भरने के लिए मांगी जाएंगी सबसे पहले Current Address की जानकारी मांगी जाएगी जिसमें आपको बताए गए सारे विकल्प सही तरीके से भर देने हैं
- जैसे आप एड्रेस की जानकारी सही तरह से भर लेते हैं तब आपको Preffered location of training की जानकारी भी भरनी पड़ेगी आप जहां भी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और जितने समय की ट्रेनिंग करना चाहते हैं उसकी जानकारी विकल्पों के द्वारा चुन सकते हैं
- Form को पूर्ण रूप से सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।
प्रधानमंत्री विकलांग योजना Application Form
जो भी लोग प्रधानमंत्री विकलांग योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाईट से योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा ओर भर कर जमा करना होगा Application form नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें:
Loan for Micro Credit Schemes through SCAs
| PDF Download |
Common Application Form (For Self Employment Project Above Rs. 5 Lakh) | PDF Download |
Loan for Education / Training to Disabled Persons | PDF Download |
प्रधानमंत्री विकलांग योजना-FAQs
प्रधानमंत्री विकलांग योजना क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा संचालित देश भर के विकलांग व्यक्तियों के लिए यह एक आर्थिक सहायता योजना है इसके तहत nhfdc अपंग लोगों को लोन एव रोजगार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है।
विकलांग व्यक्ति को लोन कैसे मिलेगा?
इस प्रधानमंत्री विकलांग योजनाके तहत कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन करके उचित कार्य के लिए लोन ले सकता है बिजनेस करने के लिए ओर पढ़ाई करने के लिए भी।
प्रधानमंत्री विकलांग योजना के तहत कितना लोन मिल सकता है?
इस योजना के तहत NHFDC द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत लोन प्रदान किया जाता है इस विकलांग योजना के तहत व्यक्ति अधिकतम 25 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
विकलांग योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?
केंद्र सरकार की इस योजना की आधिकारिक वेबसाईट nhfdc.nic.in है जिस पर जाकर पोर्टल की सभी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।
- Share This Job
Write A Comment
No Comments