मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना लाभार्थी
Success Stories / सक्सेस स्टोरी
हितग्राही स्वयं का स्वरोजगार शुरू करने के पुर्व मुम्बई शहर मे प्राइवेट नौकरी करते थे मान. प्रधानमंत्री जी की मेक इन इंडिया योजना से प्रेरणा लेकर
हितग्राही स्वयं का स्वरोजगार शुरू करने के पुर्व मुम्बई शहर मे प्राइवेट नौकरी करते थे मान. प्रधानमंत्री जी की मेक इन इंडिया योजना से प्रेरणा लेकर हितग्राही ने अपने ग्रह जिला मे स्वयं का उद्योग स्थापित करने का निश्चय किया इसके पश्चात् उद्यमी द्वारा प्रयोजन के संबंध मे अलग-अलग सूत्रों से शाॅपिंग बेग, कैरी बेग निर्माण हेतु जानकारी एकत्रित की गई उद्यमी द्वारा इन्दौर मे संचालित इकाई से बेग बनाने की प्रक्रिया के संबंध में एवं उपकरणों के संचालन हेतु जानकारी प्राप्त की गई। हितग्राही द्वारा गुजरात, सुरत, अहमदाबाद जैसे बडें शहरो से शाॅपिंग बेग बनाने हेतु कपड़ा एवं उपकरणों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की गई। इसके पश्चात उद्यमी द्वारा इन्दौर एवं खरगोन शहर का मार्केट सर्वे किया गया।
हितग्राही को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खरगोन कार्यालय से संपर्क करने पर मार्गदर्शन प्राप्त कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की जानकारी प्राव्त की गई जिसके अंर्तगत हितग्राही द्वारा एम.पी. ऑनलाइन से आवेदन कर कार्यालय मे प्रेषित किया गया । जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खरगोन द्वारा हितग्राही का प्रकरण जिला स्तरीय टास्क फोर्स समीति से अनुमोदन करा कर आइ.डी.बी.आई शाखा खरगोन प्रेषित किया गया। बैंक द्वारा वर्ष 2016-17 में हितग्राही के प्रकरण में 30.00 लाख ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेकर हितग्राही द्वारा स्वयं का उद्योग स्थापित किया गया।
इकाई प्रोडक्शन में आने के पश्चात हितग्राही द्वारा हर माह 8 टन का प्रोडक्शन किया जा रहा है जो अस्पतालों, दुकानो एवं शाॅपिंग माल में भी उपयोग में लाया जाता है हितग्राही द्वारा प्रोडक्ट अन्य नगरों जैसे इन्दौर, जबलपुर, छिन्दवाड़ा एवं महाराष्ट्र के प्रमुख नगरों में भी सप्लाई किया जा रहा है। हितग्राही उक्त कार्य से संतुष्ट है।
- Share This Job
Write A Comment
No Comments